सोमवार को दिल्ली सचिवालय में कमिश्नर बी.एस. बस्सी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पंहुचे। सरकार ने 4 पहलुओं पर लिस्ट कमिश्नर को सौंपी है, जिसमें महिला सुरक्षा के मामले सबसे ऊपर हैं। बस्सी सुबह उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मिले थे, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस की जवाबदेही सिस्टम के प्रति है न कि किसी व्यक्ति के प्रति।