दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं। उन पर धारा 307 हत्या की कोशिश, धारा 313 जबरन गर्भपात कराना, 324 ख़तरनाक हथियार से क्षति पहुंचाना, 406 विश्वासघात, 417 फ़र्ज़ीवाड़ा, 420 धोखाधड़ी, 498ए दहेज प्रताड़ना, 506 धमकाना, 511 अपराध को अंजाम देने की कोशिश और 34 समान उद्देश्य जैसी धाराएं लगाई गई हैं। विपक्षी पार्टियां भी लगातार सोमनाथ और उनकी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या AAP पर केजरीवाल की पकड़ ढीली पड़ गई है।