मार्च 2015, आम आदमी पार्टी के 55 विधायकों ने एक चिट्टी पर हस्ताक्षर किए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी. इस चिट्ठी में लिखा था कि प्रशांत भूषण, उनके पिता शांति भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा था. उस वक्त कहा गया कि दिल्ली के 2 विधायकों ने न तो चिट्टी पर हस्ताक्षर किए और न ही इन तीनों के खिलाफ हुई कार्रवाई का समर्थन किया. उनमें से एक थे बिजवासन के विधायक रिटायर्ड कर्नल देविंदर सेहरावत. यही देविंदर सेहरावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार 4 प्वाइंट का एक पत्र लिखने के लिए. इस लेटर में उन्होंने दिलिप पांडे, संजय सिंह, र्दोश पाठक जैसे पाटच् के नामी नेताओं पर उंगली उठाते हुए महिलाओं के शोषण के आरोप लगा दिए हैं.