टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतकर लौटे भारत के खिलाड़ियों का दिल्ली के अशोक होटल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया. देश के खिलाड़ियों ने इस ओलिंपिक में कुल सात मेडल जीते हैं जिसमें एथलेटिक्स में मिला पहला गोल्ड मेडल भी शामिल है. नीरज चोपड़ा ने 87 मीटर से अधिक दूर तक भाला फेंककर यह मेडल हासिल किया है. इसके अलावा चार दशक बाद हॉकी टीम को मेडल मिला है. महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल तक गई. मीरा बाई चानू लवलीना, ओरकोहेम, बजरंग पुनिया और पीवी सिंधू जैसे खिलाड़ियों के नाम हम कई सालों तक दोहराते रहेंगे.