बड़ी खबर : कमजोर मॉनसून बना सिरदर्द

कमजोर मानसून मोदी सरकार की पहली समस्या बन सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार करीब 34 फीसदी कम बारिश होने की आशंका है। कृषी मंत्री के शब्दों में ही सूखे की भी संम्भावना है। ऐसे में नरेंद्र मोदी के नए रोडमैप के प्रमुख एजेंडों में शामिल खाद्य सुरक्षा, समर्थन मुल्य, बीमा गारंटी, भूमी प्रबंधन और सिचाई जैसे तमाम कदम क्या आगे बढ़ पाएंगे? एक चर्चा.....

संबंधित वीडियो