संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को और तेज करने का ऐलान करते हुए 6 मार्च को केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) को 5 घंटे तक जाम करने का फैसला किया है. उस दिन दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. किसान 8 मार्च को महिला दिवस मनाएंगे और उस दिन सारे आंदोलन स्थलों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी. किसान नेताओं ने चुनाव वाले राज्यों में बीजेपी के विरोध का भी फैसला किया है. 12 मार्च को बंगाल में किसान नेता बड़ी रैली करेंगे.15 मार्च को निजीकरण विरोधी दिवस मनाया जाएगा.वहीं बंगाल में इंडियन सेकुलर फ्रंट से गठबंधन को लेकर कांग्रेस के असंतुष्ट नेता आनंद शर्मा (Anand sharma) के ट्वीट और उस पर बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.