चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) गोवा, कर्नाटक और मुंबई में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात में तट से टकराने वाला है. गुजरात में इसका लैंडफॉल होगा और इस दौरान काफी तेज हवाएं चलेंगी. इस तूफान ने महाराष्ट्र में छह लोगों की जान ले ली. गोवा और कर्नाटक में भी छह लो मारे गए हैं. जब यह तट से टकराएगा तो इसकी रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. गुजरात में डेढ़ लाख लोगों को प्रभावित होने वाले इलाकों से हटाया गया है. बचाव के लिए 54 टीमें लगी हुई हैं.