आईसीसी वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में होना है. 2011 के बाद एक बार फिर से क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है. लेकिन उसका जो फिक्सचर यानी कि उसकी मेजबानी का शेड्यूल आया है उसके बाद भेदभाव के आरोप लग रहे हैं. वर्ल्ड कप के लिए देशभर में दस मैदान चुने गए हैं. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. लेकिन इसके साथ-साथ मोहाली, इंदौर, राजकोट, रांची, नागपुर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों को एक भी मैच की मेजबानी ना मिलने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है.