यौन शोषण, रेप के आरोपी और आध्यात्मिक विश्व विद्यालय के नाम से आश्रम चलाने वाले वीरेंद्र देव दीक्षित का अब तक कोई पता नहीं चला है. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वो पेश नहीं हुआ. सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. सुनवाई के दौरान वीरेंद्र देव के वकील की टिप्पणियों पर हाईकोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है.