Baba Siddique Murder Latest Update: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलाया, ये था आरोपियों का प्लान

  • 6:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024

Baba Siddique Murder News: मुंबई (Mumbai) में एनसीपी अजित गुट के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कल रात उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. 12 अक्टूबर की रात तीन शूटर्स ने 6 राउंड फायरिंग कर बांद्रा में उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों का पता चला है जिनमें से तीन गिरफ़्तार हैं और दो फ़रार हैं. वहीं फेसबुक पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी का नाम प्रवीण लोंकर है. इससे पहले कोर्ट ने गुरमेल सिंह नाम के आरोपी को 21 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. जबकि दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप ने पहले खुद को नाबालिग बताया था लेकिन बाद में जांच में पता चला कि वो नाबालिग नहीं है. इसके बाद इसे भी 21 अक्टूबर तक रिमांड में भेज दिया गया. इस मामले के दो अन्य आरोपी शिवकुमार और जीशान अख्तर अब भी फरार हैं.

संबंधित वीडियो