Zeeshan Siddiqui Death Threat: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली है. ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा. जीशान से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है. ईमेल भेजने वाले ने आगे कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा. मामले में मुंबई पुलिस को शिकायत दी गई है. मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है.