Lawrence Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के बहराइच से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी, हरीश और अनुराग कश्यप, धर्मराज कश्यप के रिश्तेदार हैं। धर्मराज और शिवकुमार पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो आरोपी, जीशान अख्तर और शिवकुमार, फरार हैं।