योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एनडीटीवी के शो 'मुकाबला' में खास बातचीत की. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA), जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और फोन कॉलिंग प्रतिबंध, जेएनयू सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. रामदेव ने CAA के मुद्दे पर कहा, ''आजादी संविधान और न्याय पर आधारित होनी चाहिए. मुझे जिन्ना वाली आजादी नहीं चाहिए, महात्मा गांधी और भगत सिंह वाली आजादी चाहिए. पिछले एक-दो महीनों से लग रहा है कि हिन्दुस्तान में सभी प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. मैं आंदोलनों का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हूं. आंदोलन करना लोगों का अधिकार है.''CAA पर बाबा रामदेव ने आगे कहा, ''इसे पॉलिटिसाइज (राजनीति के बारे में कहना) किया जा रहा है. मैं भाईचारा मानने वाला आदमी हूं. कुछ लोग हिंदु में भी सिरफिरे हैं, जो आपस में नफरत है जो आपस में झगड़े कराते हैं, कुछ मुस्लिम में भी ऐसे हैं.