'बाबा का ढाबा' कार्यक्रम में दिल्ली के जायके के साथ विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो रही है. इस बार मनोरंजन भारती दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे और लोगों से खाने पर चुनावी चर्चा की. सबसे पहले वह मशहूर अल-जवाहर रेस्टोरेंट पहुंचे. रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि इस रेस्टोरेंट का नाम देश के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. 1947 में उन्हीं के हाथों इसका उद्घाटन हुआ था. लोगों ने विधानसभा चुनाव पर चर्चा के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि दिल्ली की जनता के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना चाहिए.