फिल्‍म रिव्‍यू : टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्शन का नाम है 'बागी 2'

  • 1:44
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2018
फिल्म 'बागी 2' की कहानी है रनवीर प्रताप सिंह उर्फ रौनी की जो एक आर्मी ऑफिसर है. बागी 2 सीक्वल है 2016 में आई फिल्म 'बागी' का. फिल्म में ऐक्शन के साथ- साथ ऐसा प्यार है जो शादी न होने के बाद भी रौनी मद्द के लिए जंग छेड़ देता है. इस फिल्म को देखने के बाद लगता है कि डांस और ऐक्शन के साथ- साथ अब टाइगर ने अभिनय भी सीख लिया है.

संबंधित वीडियो