बीटेक की छात्रा दिल्ली में चला रही पानी-पूरी का स्टॉल

  • 2:35
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2023
इक्कीस साल की तापसी उपाध्याय दिल्ली के एक संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. वे पिछले साल नवंबर से पानी पूरी का स्टॉल चला रही हैं.तापसी मूल रूप से मेरठ की निवासी हैं और वो दिल्ली में रह रही हैं.उन्होंने अपने स्टॉल का नाम बीटेक पानी पूरी वाली रखा है. (Video Credit: PTI)