Azerbaijan Plane Crash: विमान पर गलती से हुआ हमला, Russia President Vladimir Putin ने मांगी माफी

  • 3:55
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2024

Azerbaijan Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई एक दुखद घटना के लिए माफी मांगी है. बता दें कि क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. बयान में यह भी कहा गया कि विमान ने बार-बार ग्रोज़्नी हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश की, जबकि उस समय ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे. रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया था.

संबंधित वीडियो