रामपुर से सपा उम्मीदवार अपनी चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में जिस तरह की बदजुबानी कर गए उस पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. आजम खान ने ये बिगड़े बोल बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ बोले. बयान आपत्तिजनक है और अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिए गए. बयान काफी बेहूदा है बहरहाल आजम खान चूंकि उससे मुकर रहे हैं. जया प्रदा ने आजम खान की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की, हालांकि चुनाव आयोग ने उनके 72 घंटे प्रचार व रोड शो पर रोक लगाई है.