Ayodhya Terror Attack News: राम मंदिर पर हमले की साजिश के मामले में फरीदाबाद से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद यूपी के कई शहरों में ATS छापेमारी कर रही है. मंगलवार को बलिया से लेकर आजमगढ़ तक एटीएस ने कई लोगों सें पूछताछ की है. यूपी के बलिया में तीन अलग अलग ठिकानों पर लखनऊ से आई ATS की टीम ने रेड किया. पहली टीम टसुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव पहुंची, दूसरी टीम दोकटी थाना क्षेत्र तो तीसरी टीम दुबहड़ थाना क्षेत्र में तलाशी के लिए पहुंची. बताया गया कि लखनऊ से ATS के 6 सदस्यों की टीम इस समय बलिया में है. दूसरी ओर इस मामले में अब्दुल रहमान को एसटीएफ की 10 दिनों की रिमांड में भेजा गया है.