कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार यानी आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं. नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं होंगी. वहीं, मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं होगा. लॉकडाउन के चलते अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि स्थित मंदिर (अस्थायी) दो महीने से ज्यादा वक्त से बंद था. आज (सोमवार) से देश के सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं, लिहाजा राम मंदिर भी खुल गया है. भक्त अब वहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.