अमेरिका के चुनावी नतीजों से साफ हो गया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन दुनिया के सबसे ताकतवर देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. भारतीय मूल की कमला हैरिस US की उप-राष्ट्रपति होंगी. वरिष्ठ पत्रकार अविनाश काला पिछले एक महीने से अमेरिका के चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाइडन ने हमेशा से जोड़ने की राजनीति पर जोर दिया. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि वह बांटने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करेंगे.