Avadh Ojha Vote Transfer: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है...नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है...आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है....केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा है...दरअसल आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज के प्रत्याशी अवध ओझा का नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं आने को लेकर पार्टी भड़की हुई है...साथ ही केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई सांसदों के सरकारी बंगले से 30-40 वोट बनाने के आवेदन दिए गए हैं...केजरीवाल के मुताबिक जिन BJP सांसदों के यहां पिछले 10-11 साल से मात्र 2-4 वोट थे, वहां चुनाव के 15-20 दिन पहले 30-40 वोट बनवाने के आवेदन कैसे आ गए...इन्हीं मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे हैं...