मुंबई में एक अक्टूबर से सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी

  • 5:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2022
मुंबई के टैक्सी और ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ गया है. टैक्सी मीटर पर 3 रुपए तो ऑटो रिक्शा मीटर में  2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. मतलब अब टैक्सी के लिए न्यूनतम मीटर 25 रूपये की बजाय 28 रूपये देने होंगे और ऑटो रिक्शा पर 21 रुपए की बजाय 23 रुपए देने होंगें. किराए की ये नई दर 1 अक्टूबर से लागू होगी. मुंबई टैक्सी मेंस यूनियन का कहना है हमने 10 रुपया मांगा था, 5 रुपया मिलना चाहिए था लेकिन 3 रुपया ही मिला.

संबंधित वीडियो