Atul Kumar: समय पर नहीं जुटे Fees के पैसे, JEE Clear करने वाले दिहाड़ी मजदूर के बेटे की छिनी IIT सीट

  • 2:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने बड़ी मेहनत से आईआईटी जेईई (IIT JEE) की परीक्षा पास, फिर जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में बैठा, उसे भी पास किया, लेकिन आईआईटी में एडमिशन नहीं पास सका, क्योंकि उससे एडमिशन फीस जमा करने में कुछ मिनट की देरी हो गई. यह कहानी है मुजफ्फरपुर के 18 वर्षीय अतुल कुमार की. जिससे इस साल जेईई मेन 2024 (JEE Main) की परीक्षा पास की, फिर जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफाई किया, जोसा काउंसलिंग में भाग लिया, आईआईटी धनबाद में सीट भी अलॉट हुई लेकिन वह एडमिशन नहीं ले पाया. क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे.

 

संबंधित वीडियो