आप रेस्टोरेंट में खाने-पीने के शौकीन तो हैं लेकिन इन्हीं रेस्टोरेंट में अक्सर खाने की बरबादी भी होती है क्योंकि प्लेट में जितना खाना मिलता है उतना कई बार आप खा नहीं पाते. आप मांगते हैं हाफ प्लेट लेकिन बंदिश होती है फुल प्लेट लेने की. क्यों न ऐसा हो कि आपको जितना चाहिये उतना ही ऑर्डर करने की आज़ादी हो. अब खुद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कह रहे हैं कि लोगों के सुझाव इस बारे में लिये जा रहे हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में रेस्टोरेंट्स से कहा जाये कि ग्राहकों पर फुल प्लेट डिश ऑर्डर करने की बंदिश न हो.