Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में हिंसा भड़की हुई है..जगह-जगह से खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं...आलम ये है कि कई बांग्लादेशी अपना देश छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. इसी बीच खबर ये है बंग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई और उनको तहस-नहस किया गया..ये खबर छपी है बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट द डेली स्टार में...खबर के मुताबिक उग्र भीड़ ने 27 जिलों में हिंदुओं के घरों में घुसकर अटैक किया और कीमती सामान को लूट लिया...बांग्लादेश संकट पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान देते हुए कहा कि हम इस संकट पर नजर बनाए हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी वहां हिंसा जारी है. विदेश मंत्री ने कहा कि हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. हम ढाका के सम्पर्क में हैं. शेख हसीना ने भारत आने की इजाजत मांगी थी. हम बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ सम्पर्क में है. बांग्लादेश में हजारों भारतीय मौजूद है, जिसमें 9000 छात्र है. विदेश मंत्री ने बताया कि बीएसएफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. इससे पहले एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के संकट पर जानकारी दी.