सच की पड़ताल : पुलिस वैन से जाते आफताब पर हमला, क्या लोगों का कानून पर भरोसा नहीं?
प्रकाशित: नवम्बर 28, 2022 09:32 PM IST | अवधि: 14:21
Share
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ है. रोहिणी एफएसएल के बाहर यह हमला हुआ है. बताया जाता हैं कि हमलावरों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की है. साथ ही पुलिस वैन पर पथराव का भी आरोप है.