दिल्ली में डेबिट कॉर्ड क्लोनिंग का जाल

आप क्या कल्पना कर सकते हैं कि दिल्ली में कोई आपके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करके उससे पैसे निकाल ले? ये काम ख़ूब हो रहा है. किसी एक जगह नहीं, अलग-अलग जगहों पर. ऐसी ठगी के शिकार बुज़ुर्ग भी हुए हैं और छात्र भी. लेकिन इनकी शिकायत पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. न बैंक कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न पुलिस इन पर ध्यान दे रही है.

संबंधित वीडियो