दिल्ली से सटे वैशाली में ATM से बरसे नोट! लोगों को 2 हजार की जगह मिले 10 हजार रुपये

  • 1:44
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2017
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-2 में लगा एक एटीएम सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को यहां पैसा निकालने पहुंचे लोगों पर एटीएम ने एक तरह से नोटों की बारिश कर दी. इस एटीएम से किसी ने दो हजार रुपये निकालना चाहा, तो 10 हजार रुपये उसे मिल गए, जबकि खाते से दो हजार ही कटे.

संबंधित वीडियो