NDTV Election Carnival: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी में चुनावी समर शुरू हो गया है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. आगामी चुनाव को लेकर अभी से राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. वहीं, कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के सामने बीजेपी ने रमेश सिंह विधूड़ी को टिकट दिया है, जो 2 बार सांसद रहे हैं. जानिए इस सीट पर जनता की पहली पसंद कौन है?