अतीक अहमद और उनके दो साथियों को एमपी- एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अतीक अहमद और अशरफ जिंदा रहेंगे तो मेरे परिवार पर दोबारा से हमला कर सकते हैं. मैं अकेली और कमजोर हूं सरकार मेरी मदद करें. उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अतीक और अशरफ को फांसी की सजा होनी चाहिए.