NDTV World Summit में Amitabh Kant ने बताया AI कितना जरूरी: 'नई तरह की नौकरियां आएंगी...

  • 4:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024

Artificial Intelligence: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 'द इंडिया सेंचुरी' (NDTV World Summit 2024 'The India Century') में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ना बेहद जरूरी है. ये नई तरह के और नए स्केल पर नौकरियां लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग बेहतर समाज और मानव विकास में सुधार के लिए किया जाना चाहिए.

संबंधित वीडियो