Assembly Elections 2024 Exit Poll: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Assembly Election) और हरियाणा (Haryana Assembly Election) के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान( Exit Poll 2024) आज पूरा हो गया. एग्जिट पोल्स के नतीजे आ गए हैं. हरियाणा (90 सीटें) के अधिकतर एग्जिट पोल्स कांग्रेस की बंपर जीत करवा रहे हैं. वहीं इनके अनुमानों के मुताबिक- बीजेपी 10 साल बाद सत्ता से बाहर होती दिख रही है. हरियाणा के एग्जिट पोल्स की बात करें तो सभी कांग्रेस को बहुमत का अनुमान जता रहे हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, Peoples Puls एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें वहीं रिपब्लिक भारत- Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.