Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों, झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी है. 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53% वोट पड़े. गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 63% और ठाणे में सबसे कम वोटिंग हुई है. ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है. जबकि मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34% वोट डाले गए. दूसरी ओर, झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान हुआ है. ये दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच कहीं पुलिस से बहस, तो कहीं दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं अब तक देखने को मिली हैं. महाराष्ट्र विधानसभा, झारखंड विधानसभा और उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.