विधानसभा उपचुनाव का आज आएगा परिणाम, समझें - त्रिपुरा की दोनों सीटों कैसी है टक्कर? | Read

  • 3:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2023
आज कई राज्यों में 5 सितंबर को हुए उपचुनावों की गिनती होगी. त्रिपुरा में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने दो विधानसभा सीटों पर आज की वोटों की गिनती का बहिष्कार करने का फैसला किया है. धनपुर और बॉक्सनगर की दो विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनाव के दिन सत्तारूढ़ बीजेपी के समर्थकों और गुंडों द्वारा बड़े पैमाने पर धमकी, धांधली और अनियमितताएं करने और "आतंक और दुष्कर्म" से निपटने के लिए चुनाव आयोग की निष्क्रियता का दावा किया गया. सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा वोटों की गिनती का बहिष्कार करेगा. 

संबंधित वीडियो