असम के तिनसुकिया में एक तेल के कुएं से 27 मई से लगातार तेल व गैस लीक हो रही है और रिसाव रोकने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इसमें अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. इससे इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. इसकी वजह से डेढ़ किलोमीटर दायरे में रहने वाले करीब 3000 लोगों को निकालकर राहत शिविर में रखा गया है. इसे रोकने के लिए इंजीनियर जुटे हुए है, साथ ही सिंगापुर से भी एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया है.