असम में दीमा हसाओ जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है. आग में झुलझने से यहां 5 लोगों की मौत हो गई है उग्रवादियों ने आग लगाने से पहले कई राउंड फायरिंग भी की. असम पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे DNLA उग्रवादी है.
Advertisement