गैंबलिंग पर की थी रिपोर्टिंग, पत्रकार को खंभे से बांधकर पीटा

  • 2:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2020
असम के एक पत्रकार को एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने से पूरी मीडिया कम्युनिटी हैरान है. इस घटना के कुछ फुटेज सामने आए थे, जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकार को एक बिजली के खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है. फुटेज में असम के बड़े दैनिक अखबार 'प्रतिदिन' के पत्रकार मिलन महंता हैं, जो करुप जिले से आते हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ खंभे से बांध दिए गए हैं और पांच व्यक्ति उन पर हमला कर रहे हैं.