प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के चबुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारे अनेक पूर्वजों ने संवारा है. रुचि दास ताती जैसे असम से निकले स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है. साइमोंसी हो और संतोष चोपनो ऐसे अनेक महान विभूतियों ने असम और भारत को दिशा दिखाने में अपना अहम योगदान दिया है. मैं आप सभी का आभार इसलिए भी व्यक्त करता हूं कि आपने सर्वानंद जी जैसा एक जनसेवक असम को दिया.”