Govardhan Asrani Last Post: मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी जी (Govardhan Asrani) अब हमारे बीच नहीं रहे। दिवाली की शाम उनका निधन हो गया। लेकिन सबसे भावुक कर देने वाली बात है उनका आखिरी पोस्ट। निधन से कुछ ही घंटे पहले 'शोले' के 'जेलर' ने फैंस को क्या मैसेज दिया था, जिसने पूरे देश को रुला दिया? इस भावुक वीडियो में जानिए असरानी जी की अंतिम विदाई और उनके वायरल हो रहे आखिरी पोस्ट की पूरी कहानी। इस वीडियो में हम जानेंगे: * असरानी का निधन कब और कहाँ हुआ? * निधन से पहले उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट क्या था? * उनकी बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की वजह। * पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने कैसे दी श्रद्धांजलि। * भारतीय सिनेमा में असरानी का अमूल्य योगदान (शोले, बावर्ची, चुपके चुपके)। असरानी जी को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि।