Asmi Pistol: दुश्मन पर कहर बनकर टूटेगी मेड इन इंडिया ASMI Machine Pistol की गोलियां

  • 4:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

ASMI Machine Pistol: चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) से लोहा लेने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के हाथों में आ गई है स्वदेशी मशीन पिस्टल. इस पिस्टल को डेवलप किया है भारतीय सेना के अफसर ने. इस पिस्टल का नाम है अस्मि, जिसका मतलब होता है, मज़बूत, गौरव और आत्म-सम्मान. ये पिस्टल देश की सेना का नई गौरव होगी. भारतीय सेना आत्मनिर्भरता की राह पर चल रही है। उसी का नतीजा है ये पिस्टल अस्मि. इसे बनाया भी देश के लोगों ने है और इसे बनाएगी भी देश की ही कंपनी. भारतीय सेना की लगातार कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा हथियार देश की कंपनियों से ही खरीदी जाए। इसी कड़ी में 100 फीसदी स्वदेशी मशीन पिस्टल को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है. देखिए राजीव रंजन की खास रिपोर्ट.