Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद गोल्ड जीतकर बनाया इतिहास

  • 10:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2023
एशियन गेम्स में भारतीय घुड़सवारों ने 41 साल बाद गोल्ड जीतकर इतिहास बनाया. इस भारतीय घुड़सवारी टीम में अनुष अग्रवाल, हृदय विपुल खेड़ा, सुदिपति हेज़ल और दिव्यकृति सिंह शामिल हैं. ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद सभी युवा घुड़सवारों ने NDTV से ख़ास बात की. इस दौरान दिव्यकृति सिंह ने बताया कि इस घुड़सवारी के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता को घर बेचना पड़ा था. 

संबंधित वीडियो