18वें एशियाई खेल ख़त्म हो चुके हैं...इस बार के एशियाड पदकों के लिहाज से भारत के लिए सबसे बेहतर रहे.15 स्वर्ण के साथ भारत को कुल 69 पदक मिले.इस बार ख़ासकर एथेलेटिक्स टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.दुती चंद, स्वपना बर्मन, हिमा दास भारत के नए सितारे बनकर उभरे.बॉक्सिंग में अमित पंघल ने बॉक्सिंग में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को धूल चटाकार गोल्ड जीता.तो फवाद मिर्जा, जिनसॉन जॉनसन, मंजीत सिंह चहल जैसे कई उभरते सितारे भारत को मिले.इनमें से कई सितारे कल एनडीटीवी के स्टूडियो पहुंचे.उनसे बात की संवाददाता विमल मोहन ने.