मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडशेक मामले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने पर अड़ा पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने का फैसला लिया है और टूर्नामेंट का बहिष्कार किया है. पाकिस्तानी पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाकिस्तानी टीम, जो पहले होटल ले स्टेडियम के लिए रवाना होने के लिए निकली थी, उसे आखिरी पलों में होटल में ही रुकने के लिए कहा गया.