यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर का दौरा कराने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि कौन हैं ये लोग? इनकों क्यों दिखाना है. यह आधिकारिक प्रतिनिधिनमंडल है ही नहीं, जब आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं है तो क्यों बुलाया इन्हें. जो मुसलमानों और इस्लाम से नफरत करते हैं, जो हिटलर को चाहने वाले हैं. इनमें से कई सांसद हैं जो हिटलर को चाहने वाले हैं, फासिस्ट हैं. आप उनको बुला रहे हैं, उनके दिखा रहे हैं, उनको अपना दोस्त समझ रहे हैं. आप दुनिया को क्या बता रहे हैं, आप देश को क्या पैगाम दे रहे हैं, कश्मिरीयों को क्या पैगाम दे रहे हैं. ये तो इनको फैसला करना है.