Asaduddin Owaisi Exclusive: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. प्रदेश में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में अब रणनीति बनाने, दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन बनाने का अंतिम दौर चल रहा है. बिहार चुनाव में सीधी लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच होने की चर्चा है. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी, मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच बुधवार को AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपनी रणनीतियों के बारे में खुलकर बात की.