Aryan Mishra Murder Case: क्या गोरक्षा की आड़ में सुपारी किलिंग, Gulati परिवार की भूमिका क्या है?

  • 54:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2024

 

Aryan Mishra Murder Case: ये कैसी मानसिकता है कि कोई गोरक्षा के नाम पर अपने पास हथियार रखने की हिम्मत कर लेता है और बिना किसी हिचक के किसी को गोतस्कर बताते हुए उस पर फ़ायरिंग कर सकता है... ऐसे लोगों को ये हिम्मत कहां से आ जाती है... हरियाणा के पलवल में बारहवीं में पढ़ रहे एक छात्र आर्यन मिश्रा की मौत के बाद ये सवाल फिर उठा है...