किसान कानूनों (farm law) को लेकर देश के किसानों (Formers)को खेत छोड़कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. यह समय खेती के लिहाज से व्यस्तता का समय है, धान काटने का समय है लेकिन किसानों प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही. दिल्ली के सीएम ने कहा, आज दुख के मौके पर प्रदर्शन करने आये हैं. इस क़ानून के ज़रिए सरकार खेती को किसान से छीनकर कंपनियों को देना चाहती है. मैं कहना चाहता हूं कि आज़ादी के बाद जब अनाज की दिक्कत थी तब कंपनियां नहीं, किसान काम आया था और हरित क्रांति की थी.