NRC पर विवादित बयान देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने इस बार फ्री इलाज पर बयान देते हुए कहा कि बिहार के लोग दिल्ली आकर फ्री इलाज करा रहे हैं. एक रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार का एक आदमी पांच सौ रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आता है और पांच लाख रुपये का इलाज फ्री कराकर वापस चला जाता है. हालांकि सीएम केजरीवाल ने कहा कि सबका इलाज होने चाहिए, लेकिन दिल्ली की भी अपनी क्षमता है. पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी दिल्ली? देखें रिपोर्ट