बात दिल्ली के राजनीतिक संकट की. उस डेडलॉक की जो लंबे समय से चला आ रहा है जिसके चलते दिल्ली के कई काम रुके पड़े हैं. धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने कुछ नरमी दिखाई तो IAS असोसिएशन ने भी रुख़ बदला है और औपचारिक बातचीत को तैयार हो गए हैं. इधर अनशन कर रहे मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को अस्पताल में हैं और इस सबके बीच हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल के धरने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, कर्नाटक में श्रीराम सेने के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या कर्नाटक में किसी कुत्ते के मरने पर भी मोदी ज़िम्मेदार हैं. श्रीराम सेने प्रमुख ने कहा, कि कर्नाटक में दो हत्याएं हुईं तो हंगामा मच गया.